Uncategorized

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)| मल्टी-डिसिप्लीनरी ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) को भारत की सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान मिला है। यह रैंकिंग 3,500 संस्थानों के बीच की गई। नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार समारोह में रैंकिंग की घोषणा की गई। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक वाइस चांसलर प्रोफेसर सी. राज कुमार को ये पुरस्कार प्रदान किया।

मापदंडों पर प्राप्त अंकों के आधार पर, जेजीयू 174 संस्थानों में से एक था और हरियाणा से एकमात्र विश्वविद्यालय, जिसे फील्ड निरीक्षण के लिए एमएचआरडी द्वारा चुना गया था। तीन सदस्यीय दल ने परिसर में दौरा किया और समस्त कैंपस के रखरखाव, आवश्यक सेवाओं की गुणवत्ता, हरियाली, कचरा निपटान तंत्र और पड़ोसी समुदायों में जेजीयू द्वारा किए गए विस्तार कार्य सहित कई मुद्दों पर बातचीत की।

जेजीयू के संस्थापक चांसलर नवीन जिंदल ने कहा, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को भारत के सबसे स्वच्छ विश्वविद्यालय से सम्मानित किया जा रहा है। हमने हमेशा एक स्वच्छ परिसर की जरूरत पर बल दिया है और इसके लिए कई पहल शुरू किए। हमने संस्थान में स्वच्छता पर व्यापक ध्यान दिया गया है।

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक उपकुलपति प्रोफेसर सी. राज कुमार ने कहा, हमें भारत सरकार द्वारा देश में सबसे स्वच्छ विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता मिली है। यह विश्व स्तर के एक विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण में जेजीयू के समर्पण और दृढ़ता का प्रमाण है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close