Uncategorized

एपाल्या करेगी आईबीसी में ओटीटी समाधान का प्रदर्शन

हैदराबाद, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| एमस्टरडम में होने वाले आईबीसी 2017 में एशिया में मोबाइल टीवी की प्रमुख कंपनी एपाल्या अपनी ओटीटी सेवाओं के पूर्ण स्पेक्ट्रम का प्रदर्शन करेगी, जोकि सभी डिवाइसों के लिए उपलब्ध है। इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंवेंशन (आईबीसी) 2017 एक प्रीमियर एंटरटेनमेंट और मीडिया शो है जिसका आयोजन 15 से 19 सितंबर तक किया जा रहा है। इसमें 1,700 से ज्यादा प्रदर्शक भाग लेंगे।

एपाल्या 12 देशों में 31 भागीदारों को अपने ग्राहकों को पूरी तरह से प्रबंधित मोबाइल वीडियो और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) समाधान मुहैया कराने में मदद करती है।

हैदराबाद की कंपनी ने कहा कि एपाल्या का ओटीटी प्लेटफार्म ‘माइप्लेक्स’ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ एक उत्तरदायी मॉड्यूलर डिजायन को लेकर आई है, जो ग्राहकों को बाधारहित तरीके से ओटीटी-रेडी होने में मदद करती है।

एपाल्या ने इसके अलावा डॉल्वी समाधानों को पहली बार ओटीटी प्लेटफार्म से एकीकृत कर दिया है। एपाल्या इस समाधान का भी आईबीसी 2017 में प्रदर्शन करेगी।

एपाल्या के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाम्शी रेड्डी ने कहा, यूरोप के पास एक परिपक्व ओटीटी बाजार है, जो अपाल्या जैसी कंपनियों को व्यापक अवसर प्रदान करता है। हमारी उपस्थिति पहले ही अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया है। हमारा लक्ष्य जल्द ही यूरोपीय बाजार में प्रवेश करने का है। आईबीसी में हमारी भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया कदम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close