Uncategorized

आपदा में बचाव के लिए फेसबुक ने शुरू किया संकट प्रतिक्रिया केंद्र

सैन फ्रांसिसको, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| किसी आपदा या दुर्घटना के दौरान अपने यूजर्स की मदद के लिए फेसबुक ने नया संकट प्रतिक्रिया केंद्र शुरू किया है, जहां लोगों को हाल के आपदाओं की जानकारी मिलेगी तथा सोशल मीडिया पर संकट प्रतिक्रिया टूल्स मिलेंगे, जिसमें सेफ्टी चेक इन, कम्यूनिटी हेल्प और संकट प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड जुटाने जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें सभी फीचर्स एक ही जगह मिलेंगे। फेसबुक के उत्पाद निदेशक (सोशल गुड) माइक नोवाक ने गुरुवार को एक पोस्ट में कहा, संकट के दौरान लोगों की और अधिक मदद के लिए हमने फेसबुक समुदाय द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रकाशित लेख, वीडियो और फोटो के लिंक भी देना शुरू किया है।

नोवाक ने कहा, आने वाले हफ्तों में फेसबुक पर आपदा प्रतिक्रिया केंद्र शुरू कर दी जाएगी, यह डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर काम करेगा।

जब भी कोई संकट आता है, लोग अपने मित्रों और परिवार वालों को अपने सुरक्षित होने से अवगत कराने के लिए ‘सेफ्टी चेक’ फीचर का इस्तेमाल करते हैं।

नोवाक ने कहा, यह जैसे अभी काम करता है आगे भी आपदा पेज पर दिखेगा। अगर आप किसी प्रभावित क्षेत्र में हैं तो यह फीचर आपको दिखाई देगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close