बच्चों के लिए नया इंटरैक्टिव ‘सुपरस्कूल’ ऐप लॉन्च
नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| टोको इनोवेशन स्टूडियो ने नए तरीकों से बच्चों के विकास करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए मंगलवार को ‘सुपरस्कूल’ नाम का एक ऐप लॉन्च किया है, यह एक प्रौद्योगिकी-सक्षम ऐप है जिसमें सात साल तक के बच्चों को स्मार्ट तरीके से सीखने की सामग्री मुहैया कराई जाएगी। यह ऐप बच्चों को खेल और वीडियो के जरिए पारस्परिक चीजें सिखाने में मदद करेगा।
टोको इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीओओ, अर्नव मुखर्जी ने एक बयान में कहा,सुपरस्कूल ऐप मुफ्त है और इसमें कोई विज्ञापन नहीं है। हम चाहते है कि बच्चों का ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर रहे। हमारा लक्ष्य परवरिश के लिए मूल्यों को जोड़ना है। इस ऐप को एक अंतर्राष्ट्रीय अपील के साथ बनाया गया है।
इस उत्पाद को वरिष्ठ शिक्षाविदों द्वारा निर्देशित एक कलाकारों की बहुराष्ट्रीय टीम और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है और इसमें अभिभावकों की निगरानी की भी जरूरत नहीं है।
कंपनी ने कहा कि यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही जियोनी के जी-स्टोर पर शुरू होने जा रहा है। इस ऐप का आईओएस संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।