एंड टीवी प्राइव चाहता है अंग्रेजी सिनेमा को बढ़ावा देना
नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)| जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) एक नया चैनल एंड प्राइव एचडी लेकर आया है। शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि इसका मकसद हॉलीवुड फिल्मों के छोटे पर्दे पर दिखाए जाने को लेकर जो असमानता व थोड़ी कमी है, उस कमी को पूरा करना है। ‘फील द अदर साइड’ की पेशकश के साथ नया एचडी चैनल 24 सितंबर से ऑन एयर होगा।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड लिमिटेड के सीईओ पुनीत मिश्रा ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, हम इस देश के सभी दर्शकों की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं..बाजार में जिस तरह से अंग्रेजी फिल्मों ने पैठ बनाई है..यह बढ़ता ही रहेगा और इसलिए हम यह चैनल लेकर आए हैं।
फ्रेंच शब्द ‘प्राइव’ का मतलब निजी जगह होता है और चैनल का उद्देश्य व्यक्तिगत रूप से अच्छे सिनेमा का पंसदीदा स्थान बनने का है।
ऑस्कर अवार्ड विजेता फिल्म ‘मूनलाइट’ के साथ चैनल का प्रसारण शुरू होगा।
जील की बिजनेस क्लस्टर हेड ( प्रीमियम, एफटीए जीईसी चैनल) अपर्णा भोसले ने कहा कि उपभोक्ताओं को प्राथमिकता दी गई है।