कई कलाकारों को वास्तविक दुनिया की जानकारी नहीं होती : सिमोन कॉवेल
लंदन, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| संगीत के बादशाह सिमोन कॉवेल का कहना है कि दुर्भाग्यवश दुनिया में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने जीवन में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें इस बारे में भी नहीं पता कि असली दुनिया में उनके आसपास क्या चल रहा है।
कोवेल ने ग्रेनेफेल टॉवर में लगी आग के पीड़ितों की सहायता के लिए दानरािश जुटाने के लिए एक गीत तैयार किया और एरियाना ग्रांड के ‘वन लव मैनचेस्टर’ कॉन्सर्ट में भाग लिया।
कॉवेल ने कहा, यह दर्शाता है कि संगीत में जोड़ने की क्षमता है। दुर्भाग्य से, आज दुनिया में बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं, जो इतने व्यस्त हैं कि उन्हें यह भी नहीं पता कि वास्तविक दुनिया में क्या हो रहा है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एरियाना और हमारे एकल गीत के लिए साथ आने वाले लोग इसलिए आगे आए क्योंकि वे दूसरों की परवाह करते हैं। हमें आग हादसे के पीड़ित परिवारों से पत्र मिले हैं, जिनमें उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी मदद मिली।
कॉवेल इन दिनों ‘एक्स-फेक्टर’ सीजन 14 में निर्णायक के रूप में दिखाई दे रहे हैं। यह शो भारत में टेलीविजन चैनल वीएच 1 पर प्रसारित होता है।