बचपन में दादा को खत पढ़कर सुनाते थे जेन मलिक
लॉस एंजेलिस, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटिश गायक जेन मलिक ने कहा कि वह अक्सर अपने दादा को उनके लिए आए खतों को पढ़कर सुनाते थे क्यूंकि उनके दादा बहुत अधिक अंग्रेजी नहीं बोल पाते थे और यहीं से जेन का किताबों के प्रति प्यार शुरू हुआ।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, मलिक ने ‘फैडर’ मैगजीन को बताया, मैंने बचपन में बहुत पढ़ा। मेरे दादा मुझे खतों को पढ़ने के लिए देते थे। वह वास्तव में पाकिस्तान की पहली पीढ़ी थे, जिनका जन्म भारत में हुआ जब भारत व पाकिस्तान के बीच बंटवारा नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा, वह अधिक अंग्रेजी नहीं बोल पाते थे इसलिए वह मुझसे अपने खतों को पढ़वाते थे तब मैं तीन या चार साल का था। इसलिए मेरे अंदर हर वक्त कुछ न कुछ पढ़ने की ललक पैदा हुई। मैंने बचपन में लगातार किताबें पढ़ी हैं।
जेन ने स्वीकार किया वह अभी भी ऐसा करते हैं और उन्हें अब भी किताबें पढ़ने का जुनून है।