पापाराजी के साथ मेरा अनुभव कभी बुरा नहीं रहा : लारा दत्ता
मुंबई, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड गलियारों में फिल्मी सितारों, उनके बच्चों और पापाराजी को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है। जहां कुछ फिल्मी सितारे पापाराजी के समर्थन में होते हैं, वहीं कुछ पापाराजी को अपनी निजता में दखल करने वाला मानते हुए उन्हें पसंद नहीं करते हैं। हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना की तस्वीर लेने के लिए एक पापाराजी ने उन्हें (सुहाना) परेशान किया, जिससे एक बार फिर यह चर्चा जोरों पर है कि पापाराजी अपनी सीमारेखा पार कर रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही एक होटल के बाहर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे दो फोटोग्रापरों पर बाउंसरों ने हमला कर दिया।
एक कार्यक्रम में जब अभिनेत्री लारा दत्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती। मुझे लगता है कि जीवन ऑर्गेनिक है और मैंने अपनी बेटी की परवरिश वैसे ही की है, जैसे मैं करना चाहती थी। मैंने किसी भी पापाराजी को जबरदस्ती मेरे चेहरे के पास कैमरा लाकर तस्वीर लेने की कोशिश करते नहीं देखा। जब भी मैंने किसी पारपाराजी से अपनी तस्वीर लेने और बेटी की तस्वीर नहीं लेने की गुजारिश की तो उन्होंने मेरी बात सुनी, इसलिए मेरा अनुभव बुरा नहीं रहा है। मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी या मेरी बच्ची पर हमला किया या मेरे साथ कुछ बुरा किया।
उन्होंने कहा कि एक सिलेब्रिटी होने के नाते वह अपनी जिम्मेदारी समझती हैं और कभी-कभी बेटी को तस्वीरें खींचे जाने से कोई दिक्कत नहीं होने पर वह उन्हें तस्वीरें लेने देती हैं। उन्हें पापाराजी से कोई दिक्कत नहीं है।
टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की पत्नी लारा, सायरा भूपति की मां हैं।