लॉजिक्स इंडिया का एमडीआई से करार
नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| लॉजिक्स आईटीएस इंडिया (लाजिक्स) ने अपने चयनित कर्मचारियों की कार्य-कुशलता बढ़ाने के लिए एमडीआई (मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट), गुरुग्राम के साथ करार किया है। इसके तहत लॉजिक्स के कर्मचारियों को को तीन साल के पार्ट टाईम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए नामांकित किया जाएगा। एमडीआई की डीन प्रो. संगीता शाह भारद्वाज और लॉजिक्स इंडिया के निदेशक प्रशांत माथुर ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह अनुबंध अक्टूबर 2020 तक मान्य होगा और दोनों पक्षों की सहमति से इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
यहां जारी एक बयान के अनुसार, यह गैर-आवासीय अंशकालिक तीन वर्षीय पाठ्यक्रम होगा। एमडीआई इस पाठ्यक्रम से जुड़े प्रोजेक्ट विजिट (भारत या विदेशी) की व्यवस्था करेगा और यहां चयनित प्रतिभागियों को संस्थान से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान करेगा। लॉजिक्स का उद्देश्य हर साल इस कार्यक्रम के लिए चार कर्मचारियों को अपनी आवश्यकताओं के आधार पर प्रायोजित करना है।
लॉजिक्स के अनुसार, यह उच्च शिक्षा योजना कंपनी में उच्च भूमिकाएं और जिम्मेदारी उठाने के लिए और कर्मचारियों के कार्यकौशल को विकसित करने के लिए है। एमडीआई यह सुनिश्चित करेगा कि प्रतिभागी प्रवेश के लिए जरूरी अहर्ताएं पूरी करें। एमडीआई नामांकन से पहले अपने मापदण्डों के अनुसार प्रवेश के लिए अनुमति देगा, जिसमें लिखित परीक्षाएं, समूह चर्चा और साक्षात्कार आदि शामिल हैं।
एमडीआई लगातार भारत के शीर्ष बी-स्कूलों की उच्च सूची में बना हुआ है। यहां 85 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त शिक्षक हैं। तीन में से दो पीजीपीएम छात्र अपनी पढ़ाई का एक सत्र विदेश में पूरा करते हैं।