‘शिलोह’ के अभिनेता ब्लेक हेरोन का निधन
लॉस एंजेलिस, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| चिप रोजेनब्लूम निर्देशित फिल्म ‘शिलोह’ (1996) में किशोर अभिनेता के रूप में अपने किरदार के लिए लोकप्रियता हासिल करने वाले अमेरिकी अभिनेता ब्लेक हेरोन का कैलिफोर्निया के ला क्रीसेंटा में अपने घर में निधन हो गया। उनकी उम्र 35 साल थी।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, लॉस एंजेलिस काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल इक्जामिनर-कॉरोनर’ और उनके (हेरोन) पूर्व प्रबंधक ने उनके निधन की पुष्टि की है। हेरोन शुक्रवार सुबह अपने घर में अचेत अवस्था में पाए गए थे। पैरामेडिक्सने उन्हें वहीं पर मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
हेरोन को उनके एक दोस्त ने सबसे पहले इस हालत में देखा। उसने अधिकारियों को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से फ्लू से ग्रसित थे।
हेरोन ने 1995 में डिज्नी फिल्म ‘टॉम एंड हक’ से फिल्मों में आगाज किया था।
उन्होंने साल 1996 में वार्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘शिलोह’ में एक ऐसे किशोर की भूमिका निभाई थी जो एक छोटे शहर के कुत्ते के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखकर उसे बचाता है।
उन्होंने 1990 के दशक के मध्य में ‘निक फ्रेनो : लाइसेंस्ड टीचर’ जैसी टेलीविजन फिल्म और ‘बोस्टन पब्लिक’ और ‘फैमिली लॉ’ जैसे टीवी शोज में काम किया।
अभिनेता का अंतिम संस्कार अभी नहीं हुआ है।