जोर का झटका जोरों से लगा, क्या आपके लिए भी ‘शादी’ बन गई है उम्रकैद की सज़ा, जानें यहाँ
‘शादी’ दो परिवारों का नहीं, दो दिलों का मेल है। शादी एक ऐसा बंधन है जिसे दो लोग ताउम्र निभाते है। अक्सर देखा जाता है कि पत्नी-पत्नी के बीच आपस में लड़ाई होती है लेकिन फिर कुछ ही मिनटों बाद वो लड़ाई प्यार में तब्दील हो जाती है। ऐसा इसीलिए क्यूंकि इन बन्धनों में इतनी ताक़त होती है जो इनके विशवास को खत्म नहीं होने देती।
कभी-कभी यह प्यार तकरार का भी रूप ले लेता है। आये दिन पत्नी-पत्नियों के बीच बढ़ता झगड़ा कुछ गतिरोधों को जन्म देता है।
आइये बताते कैसे जान सकते है आप कि अब आपका प्यार तकरार का रूप ले चुका है।
छोटी-छोटी बातों पर हो झगडा-
अगर आपका आए दिन किसी न किसी बात पर झगडा होता है। या फिर एक-दूसरे की बातें आपको अक्सर बुरी लगती है इसका मतलब आपका प्यार तकरार का रूप ले चुका है।
दूरी बनाना भाता हो-
अगर पति-पत्नियों को आपस में दूरी बनाकर रहना अच्छा लगने लगे तो यह बात इस तरफ इशारा करती है कि प्यार में कुछ खट्टास आना शुरू हो गयी है।