‘डैडी’ में भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा : राजेश श्रंगारपुरे
मुंबई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| ‘डैडी’ में गैंगस्टर रामा नाइक की भूमिका में नजर आने को तैयार अभिनेता राजेश श्रृंगारपुरे ने बताया कि उनके लिए यह भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा।
अशीम अहलुवालीया द्वारा निर्देशित ‘डैडी’ भारतीय राजनीति पर आधारित फिल्म है जो अरुण गवली की सच्ची कहानी पर आधारित है। इसमें अर्जुन रामपाल प्रमुख भूमिका में हैं।
राजेश ने कहा, रामा नाइक का किरदार निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है और यह मेरी पहले की भूमिकाओं से थोड़ी अलग है। मैंने इसे थोड़ा फिल्मी अंदाज भी दिया है क्योंकि रामा नाइक के किरदार में उस पीढ़ी के कलाकारों का असर था। मैंने रामा नाइक के बारे में जो कुछ सुना है, मैने उसे किरदार में डालने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि शूटिंग के पहले दिन अर्जुन ने मुझे रामा कहा और मुझे उन्हें डैडी कहने को कहा गया। उनके साथ काम करना मजेदार था और मैंने कभी भी असहज महसूस नहीं किया।
‘डैडी’ 8 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें ऐश्वर्य राजेश, निशिकांत कामत और राजेश श्रृंगारपुरे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।