दिल्ली पुस्तक मेला : पढ़ाकुओं ने छुट्टी का बेजा लाभ उठाया
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे दिल्ली पुस्तक मेले के 8वें दिन शनिवार और बकरीद की छुट्टी का लाभ पुस्तक प्रेमियों ने खूब उठाया।
युवा, वृद्ध, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थी मेले में बड़ी संख्या में दिखे। पुस्तक मेले में पिजन बुक्स इंडिया द्वारा ‘दिल से दिल तक’, ‘जिंदगी का सफर’ और ‘ओपन सीक्रेट-की टू अनलिमिटेड सक्सेस’ किताबों का विमोचन जानेमाने हिंदी लेखक व कवि डॉ. अशोक चक्रधर ने किया। उन्होंने कहा, आम लोग इस किताब से अपने आपको जोड़ पाएंगे।
लेखिका शची कांत ने अपनी किताब को लेकर कहा, इस किताब में उन्होंने अपने तजुर्बो को बयां किया है और किताब में बातें बिल्कुल सीधी और सरल तरीके से लिखी हुई है।
पीतमपुरा से आई डॉ. नीति शर्मा ने कहा कि वह हर साल इस पुस्तक मेले का बेसब्री से इंतजार करती हैं और इस बार उन्होंने अपने पसंदीदा लेखक डॉन ब्राउन की ‘किताब द लॉस्ट सिंबल’, ‘इन्फर्नो’ और ‘अन्गेल्स एंड डेमोंस’ खरीदी। उनके साथ आई हुई उनकी जुड़वां बेटियां टुलिप और तुइशा स्टेशनरी फेयर को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने अपनी पसंद की स्केच बुक के साथ-साथ अपने पसंदीदा लेखक रस्किन बॉण्ड और रोआल्ड दहल की लिखी किताबें खरीदीं।
छुट्टी का लुत्फ उठाते हुए बच्चे भी माता-पिता के साथ मेले में घूमते नजर आए और अपनी पसंद की किताबें हाथ में लेकर खरीदने के लिए जिद पकड़ते दिखे।