Uncategorized
हुंडई मोटर की घरेलू बिक्री 9 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की घरेलू बिक्री में अगस्त के दौरान 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने मुताबिक समीक्षाधीन माह में उसकी घरेलू बिक्री कुल 47,103 वाहनों की रही, जबकि उसने साल 2016 के अगस्त में कुल 43,201 वाहन बेचे थे।
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बताया, हुंडई की बिक्री में 9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और कुल 47,103 वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें अगली पीढ़ी के वेरना की मजबूत स्वीकार्यता का प्रमुख योगदान रहा, जिसकी लांच होने के 10 दिन में ही 7,000 बुकिंग हुई है। इसके अलावा ग्रैंड आई10, एलीट आई20 और क्रेटा की भी मजबूत मांग है।