Uncategorized
कोल इंडिया को अतिरिक्त 527 करोड़ रुपये राजस्व की उम्मीद
कोलकाता, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसे स्लेक और स्टीम कोल की आपूर्ति में साइजिंग, लोडिंग शुल्क और अतिरिक्त शुल्क में संशोधनों से अतिरिक्त 527 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित होने की उम्मीद है। खनन कंपनी ने नियामकीय फाइलिंग में कहा, कोल इंडिया की 31 अगस्त (2017) को हुई निदेशक-मंडल की 346वीं बैठक में साइजिंग शुल्क, रैपिड लोडिंग सिलो (आरएलएस) शुल्क, स्लेक और स्टीम कोल की आपूर्ति के अतिरिक्त शुल्क में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है।
इन संशोधनों के द्वारा सीआईएल 527 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।