Uncategorized
एक ही विषयवस्तु दुष्कर्म व बदला पर आधारित आई, मातृ, मॉम या भूमि
मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)| ऐसा लग रहा है, जैसे बॉलीवुड हस्तियों को फिल्मों में वापसी करने के लिए बदला और दुष्कर्म के मामले में बदला लेने जैसी कहानियां खूब भा रही हैं। रवीना टंडन फिल्म ‘मातृ’ में विद्या चौहान के रूप में नजर आईं, जिसकी बेटी के साथ क्रूरता के साथ दुष्कर्म होता है और वह इसका बदला लेने की कोशिश करती है।
श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ की कहानी भी दुष्कर्म पीड़ित सौतेली बेटी का बदला लेने के लिए मां की कोशिश के बारे में है। फिल्म में अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।
संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘भूमि’ के ट्रेलर से भी यह पता चल रहा है कि वह अपनी बेटी के साथ हुई ज्यादतियों का बदला लेते हैं। फिल्म में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी उनकी बेटी की भूमिका में हैं।
कुल मिलाकर बात की जाए, तो तीनों फिल्मों की कहानियों की विषयवस्तु मिलती-जुलती ही है।