शेषाशायी ने मूर्ति पर किया पलटवार
बेंगलुरू, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कंपनी के गैर-कार्यकारी संस्थापक आर. शेषाशायी ने शुक्रवार को कहा कि उनके द्वारा लगाए गए आरोप स्पष्ट रूप से झूठे हैं और यह कहना अपमानजनक होगा कि उन्होंने शेयरधारकों से झूठ बोला है।
इंफोसिस के बोर्ड को पूर्व स्वतंत्र निदेशक जेफरी लेहमैन और जॉन एचमेंडी के साथ शेषाशायी ने एक संयुक्त बयान में कहा, निवेशकों के लिए मूर्ति का बयान मुझे मजबूर करता है कि मैं झूठे और निंदनीय आरोपों द्वारा किए गए निजी हमले का जवाब दूं।
शेषाशायी ने कहा, बोर्ड से मेरा इस्तीफा देने के बाद से मैं उकसावे के बावजूद किसी सार्वजनिक बयानबाजी से दूर रहा था। क्योंकि मैं चाहता था कि कंपनी आगे बढ़े और अतीत के मुद्दों पर चर्चा करने में न फंसे।
शेषाशायी (69) ने कार्यकारी उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का, लेहमैन और एचमेंडी के साथ बोर्ड से 24 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था और कंपनी के सहसंस्थापक नंदन नीलकेणी के लिए गैरकार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कंपनी में वापस आने के लिए रास्ता साफ कर दिया था।