Uncategorized

दिल्ली पुस्तक मेला : भारी बारिश में भी उमड़े किताब प्रेमी

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे दिल्ली पुस्तक मेले के छठे दिन गुरुवार को भारी बारिश के बावजूद किताब प्रेमियों का हुजूम उमड़ता देखा गया।

मेले में पूरे दिन युवा पाठकों की भीड़ ज्यादा रही। लिफी प्रकाशन ने 37वें पुरस्कार समारोह और पुस्तक अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने लेखिका शुभा सिंह की किताब ‘आरयू एनयूटीएस’ का अनावरण किया। मंत्री का स्वागत फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स के अध्यक्ष एन.के. मेहरा ने किया।

मेले में पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की पुस्तक ‘इंडिका- अ डीप नेचुरल हिस्ट्री ऑफ दि इंडियन सबकांटिनेंट’ को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही द्वितीय पुरस्कार ओम बुक इंटरनेशनल की पुस्तक ‘आशा पारेख-द हिट गर्ल एन ऑटोबायोग्राफी’ और हैय हाउस पब्लिशर्सइंडिया प्राइवेट लिमिटेड की पुस्तक ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह-द पीपल महाराजा’ को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा संस्कृत साहित्य रत्नावली भाग 1-4, ‘काशी : नगरी एक रूप अनेक’ (ओ.पी. केजरीवाल) और मदन मोहन मालवीय (सीताराम चतुर्वेदी) का अनावरण किया गया।

कोलकाता उच्च न्यायालय के वकील कौशिक गुप्ता को कानूनी किताबें पढ़ना बेहद पसंद है। वह कोलकाता से किताबें खरीदने इस मेले में आए।

वहीं, ग्रेटर नोएडा से आई डॉ. दीपा कुमारी, जो आईआईएलएम में प्रोफेसर हैं, उन्होंने इस मेले से मार्केटिंग की किताबें खरीदीं और मेले की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनकी मनपसंद किताबें यहां मिल गईं।

दिल्ली पुस्तक मेले के छठे दिन भारी बारिश के बावजूद पुस्तक प्रेमियों में काफी उत्साह दिखा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close