अब दसवीं फेल छात्रों को मिलेगा ओपन स्कूल में एडमिशन
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार दसवीं कक्षा में फेल होने वाले बच्चों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में एडमिशन देगी। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने ये बड़ा फैसला उन छात्रों को लेकर किया है जो दसवीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि दसवीं कक्षा में फेल होने वाले 55,000 से ज्यादा बच्चों का एडमिशन अब राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान में किया जाएगा।
सिसोदिया ने यह ऐलान मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद किया। इस साल इम्तिहानों में फेल हुए 55,000 से ज्यादा छात्रों को अब एनआईओएस में दाखिला दिया जाएगा और उन्हें उन केंद्रों में पढ़ाया जाएगा जो सरकार स्थापित करेगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में एक सितंबर को ‘मेगा पीटीएम’ के तीसरे संस्करण का ऐलान भी किया है।