Uncategorized

मुबई में गोविंद नामदेव ने भिखारियों को छतरी व रेनकोट दिए

मुंबई, 30 अगस्त (आईएएनएस)| करीब दो दशकों से भारतीय मनोरंजन उद्योग से जुड़े अभिनेता गोविंद नामदेव ने मुंबई में भारी बारिश के कारण पैदा हुए बाढ़ के हालात के मद्देनजर शहर की सड़कों पर भीख मांगने वालों को सहायता के तौर पर भोजन, छाते और रेनकोट दिए। गोविंद ने अपने बयान में कहा, मंगलवार शाम मेरी कार ट्रैफिक जाम में फंस गई थी, फिर मैंने सिग्नल के पास बच्चों को देखा जो आसपास भरे पानी से परेशान थे। वहां कई छोटी लड़कियां बच्चों के साथ थीं, जिनकी उम्र महज पांच-छह महीने थी। उनकी माएं उन्हें कपड़ों और फटे छातों के जरिए बारिश में भीगने से बचाने की कोशिश कर रही थीं।

‘शोला और शबनम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता ने कहा, उन्हें इस हालत में देखकर मुझे दुख हुआ। मैं अपनी कार से बाहर निकला और अपने ड्राइवर से उन लोगों के लिए पास की दुकान से थोड़ा दूध और वड़ा पाव लाने के लिए कहा। मैंने उन लोगों के लिए कुछ छतरियां और रेनकोट भी खरीदी।

गोविंद ने सरकार और अन्य लोगों से गरीबों की सहायता करने की अपील भी की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close