Uncategorized
नासा का जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र बाढ़ के मद्देनजर बंद
वाशिंगटन, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राज्य टेक्सास के ह्यूस्टन में स्थित नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर (जेएससी) को हार्वे तूफान से बनी बाढ़ की स्थिति के कारण बंद रखा जाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा कर कहा कि इस दौरान मिशन कंट्रोल कार्य जारी रहेंगे।
पूर्व अंतरिक्ष यात्री व जेएससी के निदेशक एलेन ओचोआ ने कहा, हमारे कर्मी सुरक्षित हैं, लेकिन कई को बाढ़ से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं है और उन्हें अन्य कई चीजों की सहायता की आवश्यकता हो सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से एक अंतरिक्ष यात्री जैक फिशर ने इस तूफान की तस्वीरें साझा की हैं।
इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए निदेशक ओचोआ ने लिखा, काश, मैं भी यहां नहीं वहां होता।