इंटेक्स ने किफायती स्मार्टफोन ‘एक्वा स्टाइल 3’ उतारा
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने मंगलवार को अपना किफायती स्मार्टफोन ‘एक्वा स्टाइल 3’ 4,299 रुपये में उतारा है। यह एक 4जी-वीओएलटीई नेटवर्क सक्षम स्मार्टफोन है, जिसमें 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इंटेक्स टेक्नॉलजीज की उत्पाद प्रमुख इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, ‘एक्वा स्टाइल 3’ के साथ हमने अपना नवीनतम स्मार्टफोन बाजार में उतारा है, जो फीचर्स से समृद्ध है और उसकी डिजाइन चौंका देनेवाली है।
इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 2,500 एमएएच की बैटरी है। यह एंड्रायड नूगा 7.0 ओएस पर चलता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का पिछला तथा अगला कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में शेंडर, क्यू आर कोड और गाना जैसे एप प्रीलोडेड आते हैं। यह खासतौर से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।