डॉलर के मुकाबले चीनी युआन में मजबूती
बीजिंग, 28 अगस्त (आईएएनएस)| चीन की मुद्रा युआन में डॉलर के खिलाफ पिछले साल अगस्त के बाद से सबसे बड़ी मजबूती दर्ज की गई है। चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली में युआन 226 आधार अंक की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 6.6253 पर रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर सूचकांक में छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट के खिलाफ 0.25 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।
सालाना आर्थिक नीति संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने भविष्य की अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर कोई संकेत नहीं दिया।
अमेरिका में कड़ी मौद्रिक नीति की उम्मीदें थीं, लेकिन मुद्रास्फीति में हाल में आई नरमी की वजह से इन उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
इस दौरान युआन को उत्साहित करने वाले आर्थिक आंकड़ों का समर्थन मिला है, जो चीन की अर्थव्यस्था के स्थिरीकरण का संकेत भी है।
चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.9 फीसदी रही।