Uncategorized

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ ली

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने सोमवार को देश के 45वें प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ ली। मिश्रा जगदीश सिंह खेहर का स्थान लेंगे। शीर्ष अदालत में उनका कार्यकाल 13 महीने व छह दिन का होगा। न्यायमूर्ति मिश्रा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति खेहर का अंतिम कार्य दिवस 25 अगस्त को था।

शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे।

इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस के राज्य सभा में संसदीय दल के नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। समारोह में भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह में शीर्ष अदालत के मौजूदा व पूर्व न्यायधीश भी मौजूद रहे। इसमें पूर्व प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर, न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा, न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन व न्यायमूर्ति ए.एम अहमदी भी शामिल रहे।

केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।

इस मौके पर अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल, पूर्व एजी मुकुल रोहतगी, प्रतिष्ठित न्यायविद् फली नरीमन, एससीबीए अध्यक्ष रूपिंदर सिंह सूरी भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close