एलजी के उत्पाद अमेजन ईको स्मार्ट स्पीकर पर काम करेंगे
सियोल, 27 अगस्त (आईएएनएस)| कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में जारी विस्तार प्रक्रिया के तहत दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अमेजन के ईको स्मार्ट स्पीकर्स से जुड़कर काम करने वाले उपकरणों का उत्पादन करने की घोषणा की है। एलजी ने रविवार को कहा कि अगले सप्ताह बर्लिन में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल फनकाउस्टेलंग (आईएफए) में वह अमेजन के आवाज से नियंत्रित होने वाले इंटेलीजेंट अलेक्सा स्पीकरों के साथ कार्य करने वाले अपने उपकरणों का प्रदर्शन करेगी।
समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, एलजी ने कहा कि शुरुआत में ईको स्पीकर के साथ काम करने वाले ये उपकरण कोरियाई भाषा की आवाज से नियंत्रित नहीं होगा, लेकिन साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक इस तरह के उपयुक्त तंत्र स्थापित करने के लिए शोध जारी हैं।
इसमें कहा गया कि एलजी के वे उत्पाद जो अलेक्सा पर्सनल असिस्टेंट सर्विस के साथ काम करेंगे उनमें रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, ड्रॉयर, एयर कंडिशनर, एयर प्यूरिफायर, क्लिनिंग रोबोट और ओवन शामिल है।
वैश्विक घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी ने पिछले कुछ सालों में खुले मंच और खुली साझेदारी व्यवस्था के तहत अपने उत्पादों को विभिन्न आवाज से चलनेवाले उपकरणों के साथ जोड़ा है।
साल 2016 के आईएफए सम्मेलन में इसने स्मार्टथिनक्यू हब पेश किया था जो अलेक्सा के साथ काम करता है, जबकि इस साल की शुरुआत में लास वेगास कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में स्मार्ट फ्रिज और घरेलू रोबोट का प्रदर्शन किया था जो अमेजन आर्टिफिशियल पर्सनल असिस्टेंट सर्विस के साथ काम करता है।
एलजी ने कहा कि इको के साथ काम करने वाले उत्पादों के अलावा विभिन्न इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइसेस, रोबोट्स और स्मार्ट होम सोल्यूशन को इस साल बर्लिन में पेश किया जाएगा।