एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड में केंड्रिक लैमर, एड शीरन की धूम
लॉस एंजेलिस, 28 अगस्त (आईएएनएस)| रैपर केंड्रिक लैमर ने यहां एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड में गाने ‘हम्बल’ के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वीडियो का शीर्ष पुरस्कार जीतने के साथ ही तकनीकी वर्ग के पुरस्कार भी अपने नाम किए, जबकि गायक एड शीरन ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार अपने नाम किया। वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, पॉप गायिका पिंक यहां रविवार को प्रतिष्ठित माइकल जैक्सन वीडियो वैनगार्ड अवार्ड से नवाजी गईं।
लैमर ने अपने गाने ‘हम्बल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हिपहॉप, सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स का पुरस्कार जीता।
शीरन ने ब्रूनो मार्स, केंड्रिक लैमर, एरियाना ग्रैंडे, द वीकेंड और लॉर्ड को पीछे छोड़कर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार जीता।
सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का पुरस्कार गायक खालिद ने अपने नाम किया।
जायन मलिक और टेलर स्विफ्ट द्वारा गाए गए गीत ‘आई डोंट वन्ना लिव फॉरएवर’ (फिफ्टी शेड्स डार्कर) ने बेस्ट कोलैबरेशन पुरस्कार जीता।
सर्वश्रेष्ठ पॉप अवार्ड फिफ्थ हॉरमनी फिट गुच्ची मेन को ‘डाउन’ के लिए दिया गया।
संगीत समूह ट्वेन्टी वन पायलेट्स के गाने ‘हैवीडर्टीसोल’ ने सर्वश्रेष्ठ रॉक गीत का पुरस्कार जीता।