जीवनशैली

ये 12 प्रश्न जो किसी को भी आपसे प्यार करने के लिए कर देंगे मजबूर

सवाल जो प्यार करने पर मजबूर करेंगे – प्यार सिर्फ शब्द नहीं एक एहसास है।

किसी को प्यार होने में एक पल लगता है तो किसी को सालो लग जाते हैं। क्या आप यकीन करते हैं कि दो लोग एक दूसरे के प्यार में पागल हो जाते हैं?  प्यार की कोई हद नहीं होती और इसे जबरदस्ती भी नहीं किया जाता लेकिन अगर आप जिससे प्यार करते हैं उसे उम्मीद करते हैं कि वो भी आपसे प्यार करने लगे।

विडियो : रात को सोते समय गलती से भी पास न रखे ये 4 चीजें नहीं जल्दी हो जाएगी मृत्यु

जरुरी नहीं कि उसे भी आपसे प्यार हो जाए। लेकिन आज हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे सवाल जो प्यार करने पर मजबूर करेंगे – जिसे अगर आप अपने पार्टनर से पूछ ले जिसे आप प्यार करते हैं तो उसे आपसे प्यार हो जाएगा।

ये 12 प्रश्न जो किसी को भी आपसे प्यार करने के लिए कर देंगे मजबूरवह आपसे प्यार करने के लिए मजबूर हो जाएगें।

जानिए S अक्षर से नाम वाले व्‍यक्ति का कैसा होता है स्‍वभाव

सवाल जो प्यार करने पर मजबूर करेंगे – 

  1. ऐसी किसी का नाम बताओ जिसे तुम डिनर पर गेस्ट के तौर पर बुलाना चाहते हो।
  2. क्या तुम फेमस होना चाहते हो। अगर हां, तो कैसे।
  3. क्या कभी तुमने फोन करने से पहले सोचा है कि तुम क्या कहना चाहते हो और क्यों।
  4. एक दिन को परफेक्ट तुम कैसे बनाना चाहते हो।
  5. वो आखरी दिन कौन सा था जब तुमने अपने लिए या किसी अपने के लिए गाना गाया हो।
  6. अगर तुम 90 साल तक जिंदा रहो तो पिछले 60 साल तक खुद के शरीर और मस्तिष्क को 30 साल जैसा ही रखने के लिए क्या करोगे।
  7. तुम्हारे दिल में मरने के लिए कोई राज है।
  8. ऐसी कोई तीन चीज जो तुम चाहती हो कि तुम्हारे और तुम्हारे पार्टनर में कॉमन हो।
  9. ऐसी कोई चीज जिसके लिए अपने जीवन में तुम खुद को भाग्यशाली समझती हो।
  10. तुम जिस तरह से आगे बढ़ना चाहते हो उसमें अगर तुम्हें मौका मिले कुछ बदलने का तो तुम क्या बदलना पसंद करोगी।
  11. तुम चार मिनट लो और उसमें अपने पार्टनर से अपनी लाइफ की स्टोरी बता दो जो भी मुमकिन हो।
  12. अगर तुम सुबह उठो और कोई क्वालीटी मिले तो वो क्या होना चाहिए।

अभी-अभी: बाबा रामरहीम का हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, सामने आया बाबा का एक और घिनौना कुकर्म

ये है वो सवाल जो प्यार करने पर मजबूर करेंगे – यह प्रश्न दो पार्टनर एक दूसरे से पूछे और बस इसका मैजिक देखले। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं क्योंकि यह शोध से साबित हुआ है। इस शोध को साइकोलॉजी के प्रोफेसर आर्थुर अरुण ने किया है।

 
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close