दिल्ली पुस्तक मेले के दूसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली पुस्तक मेले के दूसरे दिन रविवार को बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मेला में पहुंचे।
रविवार को विदेशी लोगों की भारी भीड़ सहज योग और साईं बाबा संबंधी स्टॉल पर देखी गई। साथ ही लोगों ने मदर टरेसा और महात्मा गांधी संबंधी किताबों में विशेष रुचि देखाई। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे पुस्तक मेले में रविवार को पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ नजर आई। मेले के दूसरे दिन यानी रविवार को सेमिनार और कवि सम्मेलन आयोजित किए गए।
डायमंड पाकेट बुक्स द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध कवि बाल स्वरूप राही ने ‘मेरा नदी किनारे गांव’ किताब का विमोचन किया। डायमंड पाकेट बुक्स के चेयरमैन नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले 60 वर्षो में 10,000 पुस्तकों का विमोचन किया गया है और कहा कि हम सभी लोगों को हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए 365 दिन प्रयास करना चाहिए।
‘मेरा नदी किनारे गांव’ के लेखक रामबरण ओझा ने अपनी पुस्तक के बारे में बताया कि इसमें 60 तरह की रचनाएं हैं और किताबों में रुचि रखने वालों के लिए यह किताब काफी फायदेमंद रहेगी ।
सहज योग द्वारा आयोजित ध्यान केंद्र में लोग ध्यान लगाते हुए नजर आए और इसमें सभी धर्मो के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। यहां किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
इस बार मेले में देश-विदेश के 120 से ज्यादा प्रकाशकों के 350 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। इस बार मेले का विषय ‘पढ़ेगा भारत बढ़ेगा भारत’ है। मेले का आयोजन भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) और फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स मिलकर कर रहे हैं।
आईटीपीओ और एफआईपी पब्लिशर्स की तरफ से हुए इस आयोजन में अलग से 19वें स्टेशनरी मेले की भी प्रस्तुति की गई। रविवार शाम 4 से 7 बजे के बीच डायमंड पब्लिकेशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
दिल्ली पुस्तक मेले में छात्रों को स्कूल का आईकार्ड दिखाने पर नि:शुल्क प्रवेश मिल रहा है।