इन 5 राशियों के लोग झूठ बोलने में होते है सबसे ज्यादा माहिर
कहते हैं की व्यक्ति का झूठ बोलना उसकी फितरत में होता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वो किसी न किसी मुसीबत में फंस जाते है, ऐसी स्थिति से जूझ रहा हो जहां सच उसका बड़ा नुकसान कर सकता हो या कुछ ऐसे हालात जहां वो बचकर निकलना चाहता हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका स्वभाव ही झूठ बोलने वाला होता है, मतलब जरूरत पड़ने पर ये आपको झूठा और खुद को सच्चा भी बना सकते हैं। ज्योतिष के मुताबिक आपको बताते हैं कि इन राशियों के लोग झूठ बोलने में माहिर होते हैं।
यहां की लड़कियां शादी से पहले जबरन पुरुषों से करती हैं सेक्स
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग झूठ बोलने में माहिर होते हैं। इस राशि के लोगों का हर चीज के प्रति अलग नजरिया होता है। जो औरों के लिए झूठ होता है, वह उन्हें कई बार सच लगता है और वे ऐसा लगातार करते जाते हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग बेहद ही मतलबी मिजाज़ के होते हैं। वो अपना काम निकालने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं। काम पूरा होने के फौरन बाद निकल लेते हैं। इनके लिए लड़ाई में सब कुछ जायज होता है। ये झूठ बोलने से पहले घबराते नहीं हैं।
जानिए S अक्षर से नाम वाले व्यक्ति का कैसा होता है स्वभाव
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को घुमा-फिरा कर बात करने की आदत होती है। यह किसी को भी अपनी बात का पूरा सच नहीं बताते लेकिन यह हमेशा झूठ भी नहीम बोलते।
मेष राशि
मेष राशि के जातक आम तौर पर झूठ बोलने से बचते हैं। उनमें सच का सामना करने की हिम्मत होती है। कभी अगर वे झूठ बोलते ही हैं, तो दूसरों को बचाने के लिए या उनके भले के लिए यह कदम उठाते हैं। हालांकि, वे झूठ बहुत सफाई से नहीं बोल पाते हैं।
अभी-अभी: बाबा रामरहीम का हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, सामने आया बाबा का एक और घिनौना कुकर्म
वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को झूठ बोलने आदि के लिए नहीं जाना जाता है। ये लोग सादा जीवन जीने वाले वफादार होते हैं। ऐसे लोग किसी से सच ही बोलते हैं, भले ही झूठ बोलने से उन्हें कितना भी लाभ हो रहा हो। ऐसे लोग बहुत मजबूरी की स्थिति में ही झूठ का सहारा लेते हैं, वरना वे सच के साथ ही जीते हैं।