Uncategorized

21 साल में CA, CS और CMA क्‍वालीफाई कर बना सबसे युवा स्टूडेंट

सूरत। महज 21 साल की उम्र में सूरत (गुजरात) के रहने वाले आदित्य झावर ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) जैसे तीन प्रोफेशनल कोर्स को क्वालिफाई कर लेने का गौरव हासिल किया है। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले वह देश के सबसे यंग स्टूडेंट बन गए हैं।

बता दें कि आदित्य से पहले दिल्ली के रहने वाले सार्थक आहूजा और पल्लवी सचदेवा 23 साल की उम्र में CA, CS और CMA क्वालिफाई करने वाले सबसे युवा छात्र बने थे,लेकिन CMA के लास्ट एग्जाम के रिजल्ट के बाद आदित्य ने सार्थक आहूजा और पल्लवी सचदेवा का रिकॉर्ड तोड़कर उन्हें पीछे छोड़
दिया है।

12वीं क्लास में पास होने के बाद महज 15 साल की उम्र में आदित्य ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की उच्च शिक्षा लेनी शुरू की और एग्जाम पास किया।

फिर उन्होंने CA के साथ CS की पढ़ाई शुरू की। इसके बाद वह कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी क्वालिफाई करने की तैयारी में लग गए। आदित्य के पिता कपड़ों के व्यापारी है और उनकी मां 25 सालों से स्कूल में टीचर है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close