Uncategorized

18 वर्षीय छात्र का ऐसा कमाल, अब ड्रोन से घर पहुंचेगा आपका अखबार

बंगलुरु। बंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के B.sc के छात्र ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे विदेशों के छात्र बिना ट्रेनिंग के करने की सोच भी नहीं सकते।

दरअसल रोहित डे नाम के लड़के ने बिना ट्रेनिंग लिए एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है जिससे लोगों के घरों तक अखबार डिलीवर हो सकेगा। इस ड्रोन का नाम रोहित ने  ‘नयन’  रखा है।

इसका वजन 5.6 किलोग्राम है और लगभग 30 मिनट तक इससे काम किया जा सकता है।

इससे पहले भी रोहित ने पिछले वर्षों में कई ड्रोन बनाए, जिसका इस्तेमाल सर्विलांस, एरियल फोटोग्राफी और फसल मॉनिटरिंग का काम कर सकते है।

रोहित का ड्रोन ‘नयन’ इन्वर्टेड रोटर कान्सेप्ट के आधार पर काम करता है औऱ इसे स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है।

इससे पहले रोहित अपने बनाए गए ड्रोन से संतुष्ट नहीं थे। लेकिन अब रोहित का मानना है कि ‘नयन’ अच्छी तरह से काम कर सकता है।

 

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close