Uncategorized

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 28 अंक ऊपर

मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28.05 अंकों की तेजी के साथ 31,596.06 पर और निफ्टी 4.55 अंकों की तेजी के साथ 9,857.05 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 105.43 अंकों की तेजी के साथ 31,673.44 पर खुला और 28.05 अंकों या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 31,596.06 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,678.19 के ऊपरी और 31,546.05 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। ल्यूपिन (3.87 फीसदी), सन फार्मा (3.10 फीसदी), डॉ. रेड्डी (2.88 फीसदी), सिप्ला (2.47 फीसदी) और इंफोसिस (2.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में अडाणी पोर्ट्स (1.32 फीसदी), बजाज ऑटो (0.94 फीसदी), रिलायंस (0.88 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.72 फीसदी) और कोटक बैंक (0.68 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 120.72 अंकों की तेजी के साथ 15,252.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 71.09 अंकों की तेजी के साथ 15,646.60 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.7 अंकों की तेजी के साथ 9,881.20 पर खुला और 4.55 अंकों या 0.05 फीसदी तेजी के साथ 9,857.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,881.50 के ऊपरी और 9,848.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में 13 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (2.53 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.54 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.53 फीसदी) और औद्योगिक (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – रियल्टी (0.83 फीसदी), ऊर्जा (0.37 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.24 फीसदी), तेल और गैस (0.12 फीसदी) और वित्त (0.03 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,452 शेयरों में तेजी और 1,119 में गिरावट रही, जबकि 136 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close