शर्मनाक : पुलिसकर्मी ने भिखारी से छीने पैसे, दबंगई कैमरे में कैद
पुलिसकर्मी भिखारी से पैसे छीनते हुए कैमरे में कैद, पकड़े गये
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पुलिसकर्मी पर एक भिखारी से पैसे छीनने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप के आधार पर पुलिसकर्मी को पकड़ा गया है।
पुलिसकर्मी को रामबन जिले में सड़क किनारे भिखारी से कथित तौर पर पैसे छीनने के आरोप में गिरफ्तार कयिा गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप में कुछ दिन पहले हेड कांस्टेबल को एक भिखारी से पैसे छीनते हुए देखा गया। इससे विवाद पैदा हो गया है।
रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल ने बताया, ‘‘इस घटना के बाद हेड कांस्टेबल मुनव्वर हुसैन को निलंबित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि रामबन पुलिस लाइन से संबंद्ध उस पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।इस हेड कांस्टेबल को शराब पीने की बुरी लत की वजह से किश्तवाड़ से तबादला कर रामबन में तैनात किया गया था।
एसएसपी ने बताया कि हुसैन पुलिस लाइन से बाहर निकला और उसने कथित तौर पर उस भिखारी से पैसे छीन लिए। अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि किश्तवाड़ में उसके खिलाफ तीन और मामले दर्ज किए गए हैं।