इनोवेटिव युवाओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मिलेगा 75,000 रु
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की तरफ से युवाओं के लिए खुशखबरी है। केन्द्र सरकार ने 1000 बेस्ट इनोवेटिव माइंड्स (नए वैज्ञानिक तौर-तरीके विकसित करने वाले) युवाओं को हर महीने 75,000 रुपए देने का फैसला किया है। सरकार यह सहायता रिसर्च और इनोवेशन सेक्टर में स्टूडेंटस की भागीदारी बढ़ाने के लिए दे रही है।
इस सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए सरकार युवाओं को प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत सहायता दे रही है।
वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि प्रस्तावित प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत यह सहायता देने का मकसद शोध और इनोवेशन को बढ़ावा देना है।
जावडेकर ने कहा कि सरकार 20,000 करोड़ रुपये की लागत से देश में बेहतर रिसर्च इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रही है। जावडेकर ने कहा, ‘भारत इनोवेशन में पीछे है, हमें इस चुनौती को अपनी मजबूती बनाना होगा’।
आगे कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय यूनिवर्सिटियों पर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के नियंत्रण को कम करने की दिशा में भी काम कर रहा है।
सरकार का इरादा उच्च शैक्षणिक संस्थानों को ज्यादा से ज्यादा स्वायत्तता देना है, ताकि इन संस्थानों को बेहतर शिक्षा और शोध के लिए ज्यादा आजादी मिल पाए।