Uncategorized

वायु प्रदूषण वास्तविक, गंभीर चुनौती : दीपिका

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने वायु प्रदूषण को वास्तविक और गंभीर चुनौती बताया है। उनका कहना है कि अधिकांश लोगों को इनडोर (घर के अंदर) वायु प्रदूषण की जानकारी नहीं है और इससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

रॉयल एटॉमस प्रोडक्ट के एशियन पेंट्स का प्रचार कर रहीं अभिनेत्री का मानना है कि वायु प्रदूषण एक वास्तविक और गंभीर चुनौती है।

दीपिका ने कहा, वायु प्रदूषण वास्तविक और गंभीर चुनौती है। अधिकांश लोग इनडोर वायु प्रदूषण के बारे में नहीं जानते और यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, इस अभियान के माध्यम से इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने की उम्मीद है।

घर के अंदर के वायु प्रदूषण से निपटने के महत्व और अभियान चलाने के लिए प्रचार के दौरान दीपिका मास्क पहने नजर आईं।

एशियन पेंट्स लिमिटेड के टेक्नोलॉजी और हेड-होम इम्प्रूवमेंट, मार्केटिंग, प्रेजिडेंट-सेल्स अमित सिंगल ने कहा, हम उनके साथ जुड़कर खुश हैं, क्योंकि हमें विश्वास है कि वह इनडोर वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता पैदा करने में हमारे अभियान का समर्थन कर सकती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close