2018 से आईआईटी परीक्षा हो जाएगी पूरी तरह से ऑनलाइन
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए प्रवेश परीक्षा 2018 से पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
रविवार को हुई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी मद्रास में हुई एक मीटिंग में जॉइंट ऐडमिशन बोर्ड (जेऐबी) ने यह फैसला लिया। जेएबी ने तय किया है कि 2018 से परीक्षा पूरी तरह से बदल दी जाए। बता दें कि जेऐबी आईआईटी में दाखिले के लिए पॉलिसी मेकिंग बॉडी है।
एक बयान में आईआईटी मद्रास के निदेशक और जेएबी 2017 के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति ने कहा, ‘यह फैसला किया गया कि जेईई एडवांस्ड 2018 से ऑनलाइन प्रारूप में होगी। परीक्षा के संबंध में उचित समय पर जेएबी द्वारा आगे जानकारी दी जाएगी।’
मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के मुताबिक परीक्षा को ऑनलाइन मोड से आयोजित करने का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है, इससे पेपर के लीक होने की संभावन भी कम हो जाती है और साथ ही रिजल्ट घोषणा करने में भी कम समय लगेगा। जेएबी ने एडवांस्ड एग्जाम को पूरी तरह से ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है ताकि आईआईटी एग्जाम की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके।