हिमाचल प्रदेश में युवक की दर्दनाक हादसे में मौत
हरोली। ड्यूटी कर अपने घर वापस लौट रहा युवक बरसाती पानी की चपेट में आने की वजह से मौत का ग्रास बन गया। ग्राम पंचायत पंडोगा के उपप्रधान गुलविंद्र गोल्डी का कहना है कि शनिवार सुबह उनके गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर सूचित किया कि गांव में स्थित मटर वाली फैक्टरी के समीप गांव खड्ड के पास किसी की बाइक पड़ी है।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसी बीच उन्हें एक और व्यक्ति का फोन आया कि एक युवक गगरेट मार्ग की पंडोगा वाली खड्ड से बहता हुआ गया है।
इसकी सूचना उन्होंने त्तकाल पंडोगा पुलिस को दी और बाइक की जानकारी लेने के लिए उन्होंने कई लोगों को फोन किए व व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भी डाले।
इसी बीच उन्हें जानकारी मिली की यह बाइक पास के गांव खड्ड के युवक की है जोकि अन्य स्थान पर नौकरी करने जाता है।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान उन्हें एक और व्यक्ति का फोन आया कि एक युवक गगरेट मार्ग की पंडोगा वाली खड्ड से बहता हुआ गया है।
उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पंडोगा पुलिस को दी और बाइक की जानकारी लेने के लिए उन्होंने कई लोगों को फोन किए व व्हाट्सएप गु्रप में मैसेज भी डाले।
इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि यह बाइक साथ के गांव खड्ड के युवक की है जोकि अन्य स्थान पर नौकरी करने जाता है।