21 अगस्त को लग रहा है सूतक और सूर्यग्रहण, ये बरते सावधानियां
21 अगस्त, 2017 को सूर्य ग्रहण लगेगा। हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है। इसे सूतक काल भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूतक काल के दौरान किसी भी अशुभ कार्य को करने की मनाही है।
सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पूर्व और ग्रहण के 12 घंटे बाद के समय को सूतक काल कहा जाता है।
सूर्यग्रहण के समय आपको मंत्रो का उच्चारण करना चाहिए। मूर्ति पूजा न करें, तक काल के समाप्त होने पर स्नान करें और नए वस्त्र धारण कर भगवान की मूर्तियों पर गंगाजल छिड़कें।
इस दौरान आपको कुछ भी खाने, पकाने, शौच और सोने जैसे अन्य कार्य नहीं करने चाहिए। सूर्य ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र या अपने गुरु के मंत्र का जाप करें। मंदिर में दीपक या दीया भी प्रज्वलित करें।
ये करें सूर्यग्रहण के बाद-
सूर्य ग्रहण के बाद स्नान कर नए वस्त्र धारण करने चाहिए। ग्रहण के बाद पूर्वजों को श्रद्धांजलि दें और गरीबों एवं जरूरतमंदों को दान दें। ग्रहण के पश्चात् ये कार्य करना शुभ माना जाता है।