जीवनशैली

International youth day: देश के साथ बदल रहा है आज का युवा वर्ग भी, जाने कैसे

बदलते समय ने अपने साथ-साथ युवाओं को भी पूरी तरह बदलकर रख दिया है। जहां एक और पहले के युवा बेहद शर्मीले और रिजर्व दिखाई देते थे वहीं आज के युवा अपनी बेबाक बोली और अवेयरनेस से सबको इम्प्रेस करते हुए दिखाई देते है। आइए जानते हैं वक्त के साथ आज के युवाओं में कौन से बड़े बदलाव आएं हैं।

१- पहले के मुकाबले आज के युवा अपने करियर को लेकर बेहद सजग है। उन्हें बचपन से ही पता होता है कि उन्हें भविष्य में क्या करना है।

२- पहले के समय में लोग इतने एडवांस नहीं थे जितने की वो आज हैं। बदलती टेक्नोलॉजी ने आज के युवा को बेहद एडवांस बना दिया है।

International youth day,  युवाओं,  करियर,  टेक्नोलॉजी,  देश

३- आज का युवा किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने में बिल्कुल नहीं हिचकिचाते हैं। आज न उन्हें अपनी किसी बात को रखने में कोई डर लगता है न ही कोई झिझक।

४- आज का युवा हर मामले में बेहद अवेयर है फिर चाहे वो विज्ञान से जुड़े मुद्दे हो या फिर करियर से जुड़ी उलझने। उसे पता है कि अपने लक्ष्य को उसे कैसे हासिल करना है।

५- आज का युवा हर मामले में बेहद अवेयर है फिर चाहे वो विज्ञान से जुड़े मुद्दे हो या फिर करियर से जुड़ी उलझने। उसे पता है कि अपने लक्ष्य को उसे कैसे हासिल करना है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close