जीवनशैली
गहनों की चमक और रौनक बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
लखनऊ। ऐसा अक्सर होता है कि गहनों के कुछ ही दिन के इस्तेमाल के बाद उनकी चमक और रौनक खोने लगती है। उनमें काले धब्बे से पड़ने लगते हैं। कई बार तो जंक तक लग जाता है। ऐसे में कुछ सावधानी बरतने और बेहतर रखरखाव से गहनों की सुंदरता बचाई जा सकती है।
– इस्तेमाल के बाद गहनों को हमेशा साफ और सूखा रखें। चाहे वह हार, चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट, कंगन ईयररिंग हो। साथ ही पहनने के बाद क्रीम, लोशन, इत्र और तेल आदि न लगाएं और पानी से दूर रखें।
– सोने समय गहने न पहनें। इससे बाल में फंसकर यो टूट सकते हैं।
-गहनों को एक-दूसरे के संपर्क में नहीं रहना चाहिए।
– गहनों को ठंडे, डार्क जगह पर रखें और इन्हें एयरटाइट बैग में रखें, ताकि ये हवा के संपर्क में न आएं।
– इन्हें वेलवेट या सूती के कपड़ों में लपेट कर न रखें। इससे इनकी चमक, रंग बनी रहेगी।