Uncategorized

पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 2662 पदों पर भर्ती, 12 अगस्त तक करे आवेदन

उत्तर प्रदेश, पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ऑफिस असिस्टेंट, आरक्षण, स्टेनोग्राफरनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड III) और स्टेनोग्राफर (ग्रेड-III) के कुल 2662 रिक्त पदों पर भर्ती। कंपनी ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 12 अगस्त तक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा।

पदों के अनुसार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-

स्टेनोग्राफर (ग्रेड-III), पद : 260 (अनारक्षित-132)

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।

-हिंदी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 60 शब्द प्रति मिनट की गति अनिवार्य है।

-कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति का होना जरूरी है।

वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2600 रुपये मिलेगा।

ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड-III), पद : 2402 (अनारक्षित-1204)

योग्यता: स्नातक की उपाधि हो। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो।

वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2600 रुपये मिलेगा।

आयु सीमा (उपर्युक्त दोनों पद) : 01 जुलाई 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

शॉर्टहैंड परीक्षा (केवल स्टेनोग्राफर पद के लिए)

-हिंदी शॉर्टहैंड परीक्षा के लिए दिए जाने वाले डिक्टेशन के लिए पांच मिनट का समय निर्धारित होगा।

-इस डिक्टेशन को कंप्यूटर पर 30 मिनट में टाइप करके दिखाना होगा।

-शॉर्टहैंड में 60 शब्द प्रति मिनट की गति होना अनिवार्य है।

टाइपिंग परीक्षा

-हिंदी टाइपिंग की परीक्षा 016 फॉन्ट में ली जाएगी। यह परीक्षा 20 अंक के लिए होगी।

-टाइपिंग के लिए अभ्यर्थियों को पांच मिनट का समय मिलेगा।

-हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।

-द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी। जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

-लिखित परीक्षा और दक्षता (टाइपिंग व शॉर्टहैंड) परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।

आवेदन शुल्क

-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये है। एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 700 रुपये है।

-दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। उन्हें केवल 10 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close