आईआईआईटी कैंपस में खुशी की लहर, प्लेसमेंट में मिला 35 लाख तक का पैकेज
नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (आईआईआईटी) में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस साल दिल्ली सरकार के इस इंस्टीट्यूट में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान स्टूडेंट्स को 342 जॉब ऑफर मिला हैं।
इनमें सबसे ज्यादा 35 लाख रुपये सालाना का ऑफर एक बीटेक ग्रैजुएट को मिला है। बीटेक के लिए ऐवरेज पैकेज 12 लाख रुपये सालाना है, एमटेक के लिए यह 26.5 लाख रुपये रहा।
प्लेसमेंट के लिए ओखला के आईआईआईटी कैंपस में 102 कंपनियां पहुंची थीं। इनमें में गूगल, ऐमजॉन, डायरेक्टी, आईबीएम रिसर्च, सैंडिस्क, वर्क्स ऐप्लिकेशन, अडॉबी, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, ऑरेकल शामिल हैं।
ज्यादातर स्टूडेंट्स को सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स, रिसर्च इंजिनियर्स, डेटा साइंटिस्ट, डिजाइन इंजिनियर,बिजनस ऐनालिस्ट, सिस्टम इंजिनियर प्रोफाइल के लिए चुना गया है।
इनमें एमटेक के स्टूडेंट्स को भी कई नामी कंपनियों ने चुना है। एमटेक स्टूडेंट्स के लिए ऐवरेज पैकेज 26.5 लाख रुपये रहा। इस बार एमटेक ईसीई के ज्यादातर स्टूडेंट्स को कोर जॉब और कोर इंटर्नशिप भी मिली है।
आईआईआईटी के डायरेक्टर डॉ. पंकज जलोटे ने बताया कि इस बार हमारे स्टूडेंट्स को कई नामी कंपनियों ने बढ़िया ऑफर दिए हैं। यह इंस्टिट्यूट की बड़ी कामयाबी है।
बता दें कि प्लेसमेंट के लिए इंस्टिट्यूट में पहली बार ए+ कैटिगरी की कंपनी क्वालकॉम पहुंची थीं। इसने सबसे ज्यादा 16.5 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया जिसमें 32 स्टूडेंट्स को चुना गया।