Uncategorized

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है जेकेपी, निःशुल्‍क बांटी शैक्षिक सामग्री

मनगढ़ (कुंडा, प्रतापगढ़)। जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज द्वारा स्‍थापित जगद्गुरू कृपालु परिषत् एजूकेशन ने परिषत् के माध्‍यम से संचालित किए जा रहे अपने तीनों विद्यालयों की छात्राओं को शैक्षिक सामग्रियों को निःशुल्‍क बांटा।

जेकेपी, निःशुल्‍क वितरण, जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज , जगद्गुरू कृपालु परिषत् एजूकेशन, समाजसेवा , जेकेपी की अध्‍यक्षा, डा.विशाखा त्रिपाठीसमाजसेवा के उद्देश्‍य से छात्राओं को शैक्षिक वस्तुओं के साथ अन्‍य दैनिक जरूरी सामग्रियां भी बांटी गईं। इनमें प्रमुख रूप से बैग, छह नोटबुक, पेन, पेन्सिल, शार्पनर, रबर, स्केल, ज्योमेट्री बॉक्स, टिफिन बॉक्स एवं पानी की बोतल थे।

इस अवसर पर जेकेपी की अध्‍यक्षा सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ कृष्णा त्रिपाठी मौजूद रहीं।

आपको बता दें कि ग्रामीण एवं निर्धन बालिकाओं के शैक्षिक उत्थान के लिए परिषत् एजुकेशन द्वारा प्रतापगढ़ जिले की कुण्डा तहसील में तीन शिक्षण संचालित किए जाते हैं। इनमें संस्थान-कृपालु महिला महाविद्यालय, कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज एवं कृपालु बालिका प्राइमरी शामिल हैं।

छात्राओँ को दी जाती हैं ये सुविधाएं

इन संस्थानों में बालिकाओं को प्राइमरी से लेकर पोस्ट ग्रैजुएशन तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। साथ ही आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है। खास बात यह है कि इन संस्‍थानों में प्रोफेशनल कोर्से भी चलाए जाते हैं। इसके अलावा इन विद्यालयों में अधिकतर छात्राएं अल्‍पसंख्‍यक मुस्लिम समाज की हैं। इनमें शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को वाहन की सुविधा भी निःशुल्‍क प्रदान की जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close