दिल्ली में एलीट मॉडल्स की तलाश में है डियांड्रा सोरेस
नई दिल्ली। मॉडल डियांड्रा सोरेस ‘मैक्स एलीट लुक इंडिया 2017’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। डियांड्रा दिल्ली के प्रतिभागियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल में शामिल होंगी, जो नए युवा और महत्वाकांक्षी मॉडल्स को एक मंच प्रदान करता हैं।
सुपरमॉडल्स की यह खोज 16 जुलाई से शुरू हुई थी और यह 19 अगस्त को खत्म होगी। प्रतियोगिता के लिए दिल्ली ऑडिशन 28 जुलाई को होगा। इसके अलावा एलीट मॉडल लुक की टीम प्रतियोगिता के लिए हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता और पुणे भी जाएगी।
भारत दौरे के खत्म होने के बाद चुने गए प्रतिभागियों में से राष्ट्रीय प्रतिभागियों का चयन 20 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा। प्रतिभागियों का अंतिम लक्ष्य एलीट मॉडल लुक वर्ल्ड में जगह बनाना है। साथ ही जीतनेवाले को एलीट एजेंसी का दो साल का कांट्रैक्ट हासिल होगा।
दिल्ली ऑडिशन में डियांड्रा के साथ मार्क रॉबिन्सन (एलीट मॉडल लुक इंडिया के लाइसेंसी), विनोद नायर (फैशन एडीटर) और वसंत कुमार (मैक्स फैशन के कार्यकारी निदेशक) प्रतिभागियों का चयन करेंगे।