जीवनशैली

अखबार और टीवी को पछाड़ रहा सोशल मीडिया, फेसबुक पर 2 अरब यूज़र : ASSOCHAM

नई दिल्ली। ASSOCHAM ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरू में 235 परिवारों पर किए गए सर्वेक्षण में कई दिलचस्प तथ्य बटोरे हैं। करीब 80 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि सुबह की चाय के साथ अखबार पढ़ने में भारी बदलाव हुआ है।

सोशल मीडिया, facebook, whatsapp, instagram, ASSOCHAM , youtube , social media users, ऐसोचैम सर्वेक्षणरिपोर्ट के मुताबिक 50 साल से अधिक उम्र के पुरुष अब भी अखबार पढ़ते हैं। वहीं परिवार के युवा सदस्य विभिन्न सोशल साइटों पर जुटे रहते हैं, जहां उनकी रुचि से संबंधित जानकारियों और खबरों का अथाह भंडार है।

एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा कि फिलहाल 6.2 करोड़ अखबार छप रहे हैं। टीवी देखने वालों की संख्या भी 78 करोड़ के आस-पास है। इसके बाद भी बहुत सारा ट्रैफिक खासकर टीवी देखने वाले दर्शकों का स्मार्टफोन, टैब की तरफ जा रहा है।

जहां नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेजॉन जैसे कई विकल्प हैं जो युवाओं को खासतौर से लुभा रहे हैं। फेसबुक इसमें सबसे आगे रहने का दावा करता है। भारत में उसके कुल 20 करोड़ यूजर्स हैं, जो फेसबुक के कुल यूजर्स का दसवां हिस्सा है।

पूरी दुनिया में फेसबुक के 2 अरब यूजर्स हैं। देश में अभी इंटरनेट की पहुंच महज 40-45 फीसदी आबादी तक ही है। वहीं, टीवी की पहुंच 90 फीसदी आबादी तक है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close