पंजाब में आनंद मैरिज एक्ट के लिए जागरूकता अभियान चलाएं : सिरसा
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की कि पंजाब में आनंद मैरिज एक्ट लागू करने तथा इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाए, ताकि सिख भाईचारे के सदस्य इस एक्ट के तहत अपने विवाह का पंजीकरण करा सकें।
पंजाब के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिरसा ने कहा, पंजाब सरकार ने 19 दिसंबर, 2016 को यह अधिनियम अधिसूचित कर दिया था, लेकिन अभी तक यह पूरी तरह लागू नहीं हो सका तथा इस अधिनियम के तहत पंजाब में विवाह का पंजीकरण नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी हुए काफी समय हो गया है, लेकिन मीडिया रपटों के अनुसार लोग अभी भी इसके प्रति जागरूक नहीं हैं। जबकि हरियाणा में यह कानून लागू हो चुका है तथा इस कानून के तहत विवाह के पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं।
सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर तुरंत जागरूकता मुहिम शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश जाने वाले सिख भाईचारे के सदस्यों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें आनंद मैरिज एक्ट के तहत विवाह के पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी नहीं होते।