Uncategorized

हरियाणा में बिजली चोरी के 30 हजार मामले मिले

चंडीगढ़, 21 जुलाई (आईएएनएस)| बिजली चोरी और बिजली बिलों का भुगतान न करने को लेकर बदनाम हरियाणा में राज्य सरकार ने इसके खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें बिजली चोरी के 30,000 मामले उजागर हुए हैं।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिजली कंपनी के एक अधिकारी ने बताया, हरियाणा में बिजली कंपनियों द्वारा बिजली चोरी का पता लगाने के लिए शुरू किए गए गहन जांच अभियान के तहत पिछले तीन महीने के दौरान बिजली चोरी के 30,000 मामले उजागर हुए हैं, जिस पर कुल 97 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को बीते एक वर्ष के दौरान बिजली चोरी को पांच फीसदी तक कम करने में सफलता मिली है।

उन्होंने कहा, परिणामस्वरूप नियमित तौर पर बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को बिलों में छूट के तौर पर लाभ मिल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ शुरू किया गया अभियान जनता, बिजली कंपनियों के कर्मचारियों और अधिकारियों के सक्रिय समर्थन के चलते काफी सफल साबित हुआ है।

उन्होंने बताया कि बिजली कंपनियों और निगरानी विभाग के अधिकारी पूरे राज्य में लगातार छापेमारी कर रहे हैं और बिजली चोरी के मामलों की सूचना देकर जनता भी इसमें सहयोग दे रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close