अपहृत 2 बच्चे उप्र से बचाए गए, अपहर्ता गिरफ्तार
नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| पूर्वी दिल्ली से मंगलवार शाम अपहृत दो बच्चों को उत्तर प्रदेश से बचा लिया गया है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बच्चे सगे भाई हैं और इनकी उम्र 10 वर्ष और आठ वर्ष है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों बच्चों को उत्तर प्रदेश के लोनी से गुरुवार रात बचाया गया और उनके अपहर्ता को उसी इलाके से शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि अपहर्ता ने दोनों बच्चों को पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में स्थित उनके स्कूल से यह वादा कर ले गया था कि वह उन्हें घुमाएगा-फिराएगा और उनके लिए खाने-पीने के सामान खरीदेगा।
पुलिस उपायुक्त ए.के. सिंगला ने कहा कि अपहर्ता बच्चों की मां का परिचित था और उसने उससे कहा कि यदि वह अपने बच्चों को वापस चाहती है तो वह उससे शादी करे।
अधिकारी ने कहा, आरोपी बच्चों को उत्तर प्रदेश के लोनी ले गया और हमें उसे तलाशने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा, क्योंकि उसने फर्जी पहचान-पत्र के जरिए 12 मोबाइल नंबर ले रखे थे।