एएफसी एशियन कप-2023 की दावेदारी दौड़ से पीछे हटा थाईलैंड
कुआला लम्पुर, 21 जुलाई (आईएएनएस)| इंडोनेशिया के नक्शेकदम पर चलते हुए अब थाईलैंड ने भी 2023 एएफसी एशियाई कप की दावेदारी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया है। एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
टूर्नामेंट की दावेदारी की दौड़ में अब चीन और दक्षिण कोरिया ही रह गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि थाईलैंड ने इस दावेदारी से नाम वापस क्यों लिया? एएफसी ने दावेदारी प्रक्रिया के लिए एक दावेदारी कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के लिए परिसंघ ने चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया को इस मामले में चर्चा के लिए आमंत्रित किया।
माना जाता है कि इस मामले में अंतिम फैसला 2018 में लिया जाएगा।
दक्षिण कोरिया ने 1960 के बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं की है और ऐसे में उसे चीन का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात 2019 में एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।
इस टूर्नामेंट का आयोजन 2019 में पांच जनवरी से एक फरवरी के बीच होगा। इसमें पहली बार प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमों की संख्या 16 से बढ़कर 24 होगी।