ऑपरेशन टेबल पर brain surgery के दौरान मरीज़ बजाता रहा गिटार
बैंगलुरु। बैंगलुरु अस्पताल में एक अजीब ऑपरेशन का किस्सा सामने आया है। अपनी Brain surgery के दौरान एक व्यक्ति ऑपरेशन होने तक गिटार बजाता रहा। पिछले हफ्ते अस्पताल में 32 साल के टेकी ऑपरेशन टेबल पर म्यूजिशियन बनते दिखाई दिए।
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजव सीसी ने बताया, ”उसे समस्या उस समय आती थी जब वह गिटार बजाता था, ऐसे में हमारे लिए प्रॉब्लम और उसकी सही जगह समझना बेहद जरूरी था।”
जैन इंस्टिट्यूट ऑफ मूवमेंट डिस्ऑर्डर ऐंड स्टीरियोटैक्टिक न्यूरोसर्जन डॉ. शरन श्रीनिवासन ने बताया, ”यह एक ऐसी सर्जरी है, जिसमें दिमाग में प्रॉब्लम वाली जगह को जलाकर खत्म किया जाता है। ऑपरेशन से पहले युवक के दिमाग में चार खास तरह के फ्रेम लगाए गए थे। ब्रेन में 14 एमएम का छेद किया गया और फिर सर्जरी शुरू हुई।”
दरअसल, टेकी को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की शिकायत थी। लगभग ढेढ़ साल पहले गिटार बजाते वक्त टेकी की मांसपेशियों में दर्द हुआ। तभी इस बीमारी का पता भी चला। जब सर्जन उसकी ब्रेन की कुछ मांसपेशियों को जला रहे थे तो वो गिटार बजा रहा था, ताकि पता चल सके की कहां बीमारी है।
7 घंटे की सर्जरी के बाद वो ठीक हो गया। ऑपरेशन के दौरान उसकी मांशपेशियों को झटके दिए जा रहे थे। इस बीमारी को डायस्टोनिया कहते हैं। ये बीमारी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में होती है।
इस बीमारी में आपके शरीर के काफी हिस्से प्रभावित होते हैं। सर्जरी के बाद शख्स का हाथ और अंगुली आराम से हिल रही थी।